उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन में भी लोनी में चोरी, स्कूटी लेकर फरार हुआ चोर - loni crime during lockdown

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद क्षेत्र के लोनी स्थित गिरी मार्केट में वाहन चोरी की बढ़ती वारदात के बाद पुलिस सख्त नजर आ रही है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में दिखने वाले आरोपी ने मास्क पहना हुआ था.

etv bharat
सीसीटीवी में कैद हुआ स्कूटी चोर.

By

Published : Apr 28, 2020, 7:27 PM IST

गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान जिले में वाहन चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लोनी इलाके से एक वीडियो सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी एक दुकान के बाहर पार्क की. स्कूटी मालिक से गलती ये हो गई कि वो स्कूटी की चाबी स्कूटी में ही लगा कर भूल गया.

सीसीटीवी में कैद हुआ स्कूटी चोर.

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जैसे ही यह व्यक्ति स्कूटी पार्क कर पास वाले घर में जाता है, वैसे ही दुकान पर आया हुआ युवक स्कूटी स्टार्ट करता है मौके से स्कूटी समेत भाग निकलता है. घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है. वारदात लोनी के गिरी मार्केट इलाके की है. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने मास्क पहना हुआ था.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद से लॉकडाउन में सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहा हैं. लॉकडाउन के दौरान भी कैसे एक व्यक्ति चोरी की वारदात अंजाम देता है और फरार हो जाता है, लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details