उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कोरोना वायरस का खौफ, पार्कों में छाया सन्नाटा - गाजियाबाद खबर

कोरोना वायरस का खौफ इतना है कि गाजियाबाद के पार्कों में मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की संख्या घट गई है. गाजियाबाद के राज नगर इलाके के पार्क में सुबह के समय इस पार्क में आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोग आते थे. जिससे यहां काफी भीड़ रहती थी.

कोरोना वायरस का खौफ.
कोरोना वायरस का खौफ.

By

Published : Mar 17, 2020, 12:12 PM IST

गाजियाबाद: कोरोना वायरस का खौफ इतना है कि गाजियाबाद के पार्कों में मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की संख्या घट गई है. गाजियाबाद के राज नगर इलाके के पार्क में यहां झूले खाली पड़े हैं. और लोग नहीं आ रहे हैं, पार्क में पसरा हुआ सन्नाटा साफ देखा जा सकता है. जबकि सुबह के समय इस पार्क में आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोग आते थे. जिससे यहां काफी भीड़ रहती थी.

कोरोना वायरस का खौफ.

पार्क में आए सिर्फ पांच लोग
राज नगर सेक्टर 10 के पार्क में हमने जब लोगों से बात की, तो उन्होंने बताया कि सिर्फ मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह से 5 लोग आए. जिनमें से एक व्यक्ति योगा के लिए आए. और बाकी चार थोड़ी ही देर टहल कर वापस चले गए. एक महिला ने बताया कि वह अभी भी रोजाना पार्क में आ रही है. क्योंकि यहां पर शुद्ध वायु मिलती है. कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियां वह बरत रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को किया जा रहा सैनिटाइज

झूले नहीं रहते थे खाली
पार्क के भीतर लगे झूले सुबह के समय खाली नहीं देखे जाते थे. मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों के साथ मौजूद उनके बच्चे झूलों पर झूला करते थे. लेकिन झूले भी पूरी तरह से खाली पड़े होने से ऐसा लग रहा है, जैसे कॉलोनी में कोई रहता ही नहीं हो. जबकि इलाका घनी आबादी वाला है.

डरे नहीं सावधानी बरते
डॉक्टर ने कहा है कि तमाम तरह की सावधानियां जरूरी है. डरने की बजाय जागरुकता से कोरोना से जंग जीती जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details