उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट, पुलिस के हाथ खाली - robbery in ghaziabad

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में दिनदहाड़े बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

गाजियाबाद में लूट
दिनदहाड़े दिया गया लूट को अंजाम

By

Published : Mar 20, 2020, 7:26 AM IST

गाजियाबाद: मसूरी इलाके में दिनदहाड़े बिजली विभाग के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया गया. साथ ही विरोध करने पर बिजली विभाग के कर्मचारी पवन को गोली मार दी गई. पवन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

दिनदहाड़े दिया गया लूट को अंजाम.

बिजली विभाग के कर्मचारी से लूटे 15,000 रुपये
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग का कर्मचारी पवन रुपये जमा करने के लिए जा रहा था. शक है कि बदमाश बिजली विभाग के दफ्तर से ही पवन के पीछे लग गए थे. मौका देखते ही चोरों ने पवन से 15,000 रुपये लूटे लिए और पवन पर गोली चला दी. जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी.

टीला मोड़ में कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाना
पता चला है कि टीला मोड़ इलाके में एजेंट रुपये कलेक्ट कर के ले जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मारने का डर दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बैग में 1 लाख से ज्यादा का अमाउंट बताया जा रहा है. पुलिस के अलर्ट पर होने के बावजूद भी इस लूट ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details