उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करना पड़ा भारी, युवक अरेस्ट - गाजियाबाद की खबर

गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट डालने वाले को गिरफ्तार किया है. एक अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

etv bharat
भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 9:17 PM IST

गाजियाबाद:देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के कई जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद गाजियाबाद पुलिस फ्रंटफुट पर है. इस दौरान गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में मुरादनगर निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिले में जोनल और सेक्टर स्कीम लागू होने के चलते तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं.

भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाला गिरफ्तार.

मुरादनगर का रहने वाला है युवक
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बावजूद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. गाजियाबाद के थाना मुरादनगर स्थित आर्य नगर निवासी शहजाद ने भी व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक और भड़काऊ कॉमेंट और वीडियो डाले थे. इसके बाद संज्ञान में आने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मसूरी के युवक के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर
एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि थाना मसूरी इलाके के रहने वाले फुरकान ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह की टिप्पणी की थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें. साथ ही कहीं कुछ गलत होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details