गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुरानी पेंशन बहाली समेत कुल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने काम ठप कर रखा है, जिसके चलते स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों ने दिन भर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए, जिससे शिक्षकों का भविष्य सुधर पाए.
प्रेरणा ऐप को लेकर किया विरोध
शिक्षकों की 12 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली के अलावा प्रेरणा ऐप का भी विरोध किया जा रहा है. शिक्षकों ने महासंघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्रदेश के कई जिलों में यह धरना प्रदर्शन हुआ, जिसमें गाजियाबाद जिला भी शामिल था. इस दौरान शिक्षक जिला मुख्यालय के बाहर ही बैठे रहे.