उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नल तक चोरी कर रहे चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद - क्राइम

गाजियाबाद में चोरी और लूट की बढ़ती वारदातों की वजह से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है. चोर अब घर के बाहर लगे पानी के नल भी चुराने लगे हैं. इस घटना से पहले राजनगर एक्सटेंशन इलाके में ज्वेलरी शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इसके अलावा अवंतिका इलाके में भी डकैती का मामला भी पुलिस नहीं सुलझा पाई है.

नल तक चोरी कर रहे चोर.
नल तक चोरी कर रहे चोर.

By

Published : Sep 27, 2020, 4:59 AM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. हालात ये हैं कि चोर अब घर के बाहर लगे पानी के नल भी चुराने लगे हैं. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सत्यम एन्क्लेव कॉलोनी से सामने आया है जहां पर घर के बाहर लगे पानी के नल को ही चोरी लिया गया.

नल तक चोरी कर रहे चोर.

वारदात सीसीटीवी में कैद

वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घर के मालिक ने हाल ही में पीतल के यह नल घर के दरवाजे के पास लगवाए थे. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि सुबह तड़के चोर आता है और आसानी से घर के बाहर लगा पीतल का नल खोल देता है. इसके बाद बेहद आसानी से सबके सामने वह चोरी करके फरार हो जाता है.

लोगों को पता नहीं चल पाता कि वह घर के बाहर चोरी कर रहा है. इससे उसके बुलंद हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. घर के बाहर साफ सफाई के लिए जब पीड़ित ने नल खोलने की कोशिश की, तो देखा वहां से नल गायब था और नल वाली जगह पर कपड़ा भर दिया गया था, जिससे पानी ओवरफ्लो न हो.

एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातें

गाजियाबाद में चोरी और लूट की बढ़ती वारदातों की वजह से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है. राजनगर एक्सटेंशन इलाके में ज्वेलरी शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अवंतिका इलाके में भी डकैती का मामला भी पुलिस नहीं सुलझा पाई है. इसके अलावा गाजियाबाद में वाहन चोरी की वारदातें भी बढ़ रही हैं. वाहन चोर तो इतने शातिर हैं कि वे किसी भी गाड़ी का लॉक पलक झपकते ही खोल लेते हैं और गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details