उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बीच सड़क पर टूटा तांगा, बाल-बाल बचा घोड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लॉकडाउन के चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद हैं. ऐसे में बेजुबान जानवरों पर अत्याधिक वजन लादकर उन पर जुल्म ढाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला आया है, जहां वजन अधिक होने से मोदीनगर में एक तांगा टूट गया, जिसमें घोड़े की जान मुश्किल से बची.

ghaziabad latest news
गाजियाबाद में बीच सड़क पर टूटा तांगा.

By

Published : Apr 13, 2020, 12:51 PM IST

गाजियाबाद: लॉकडाउन के चलते गाड़ियों के पहिए थम गए हैं, जिसकी वजह से जरूरी चीजों की सप्लाई करने के लिए पुराने साधन जैसे, बैलगाड़ी और तांगे का सहारा लिया जा रहा है. इस बीच ज्यादा लालच में तांगा चालक बेजुबान जानवरों पर अधिक बोझ डाल रहे हैं, जिसकी वजह से एक घोड़े की जान पर बन आई.

बीच सड़क पर टूटा टांगा.

वजन अधिक होने से टूटा तांगा
गाजियाबाद के मोदीनगर बस अड्डे के पास एक तांगा चालक ने जरूरत से अधिक सामान तांगे पर लाद रखा था, जिसकी वजह से तांगे का खांचा टूट गया और सारा सामान सड़क पर फैल गया. गनीमत यह रही कि लॉकडाउन के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद थी. नहीं तो सड़क पर इतना बड़ा हादसा होने के बाद तांगा चालक और घोड़े की जान भी जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details