गाजियाबाद:1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला T-55 टैंक गाजियाबाद पहुंच गया है. रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन में स्थापित किया गया. संस्थान ने इसे सेना से अलॉट करवाया है. इससे पहले ये टैंक पुणे में रखा हुआ था. डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन से जुड़े मैनेजमेंट के लोगों का कहना है कि देश का शौर्य बढ़ाने वाले इस टैंक को देखकर छात्रों में देशभक्ति का जज्बा और बढ़ेगा.
गाजियाबाद: दुश्मन की धज्जियां उड़ाने वाला T-55 टैंक देखने के लिए उमड़ी भीड़ - republic day 2020
भारतीय आर्मी ने 1965 और 1971 में पाक सेना के टैंकों की जिस टी-55 टैंक से धज्जियां उड़ाई थी, वे टैंक अब गाजियाबाद के मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन की शान बढ़ाएंगे. इस टैंक को देख युवाओं में देश के प्रति प्रेम और देशभक्ति बढ़ेगी.
टी-55 टैंक बनेगा डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन की शान
टैंक को देखने उमड़ी भीड़
जैसे ही लोगों को पता चला कि T-55 टैंक मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन में स्थापित हो गया है, वहां पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर खासतौर पर लोग दूर-दूर से टैंक की एक झलक पाने के लिए आ रहे थे.