गाजियाबाद: जिले में दो दिन में हुई तीन बंदरों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद इलाके के लोगों की चिंता बढ़ गई है. मामला संजय नगर इलाके का है, जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पेड़ पर लटके बंदर को तकलीफ में देखा जा सकता है. वीडियो में पेड़ पर लटके हुए एक बंदर के बारे में दावा भी किया जा रहा है कि सांस लेने में दिक्कत के बाद बंदर की मौत हुई है.
गाजियाबाद: संजय नगर में बंदरों की संदिग्ध हालात में मौत, लोगों में दहशत - गाजियाबाद खबर
गाजियाबाद में बंदरों की संदिग्ध हालात में मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी जानकारी भी वन विभाग तक पहुंचाई गई थी, लेकिन वह बंदर अब नहीं मिल रहा है. इस तरह से बंदरों के साथ हुई घटना के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं.
![गाजियाबाद: संजय नगर में बंदरों की संदिग्ध हालात में मौत, लोगों में दहशत बंदरों की हो रही मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7144793-thumbnail-3x2-imageeekllllll.jpg)
बंदरों की हो रही मौत
बंदरों की हो रही मौत
लोगों का कहना है कि शहरी इलाकों में खाना-पीना नहीं मिलने से बंदरों की मौत हुई है. हालांकि वन विभाग मामले की जांच में जुटा है. वन विभाग को मौके पर बंदर का शव नहीं मिला. लोगों ने वन विभाग को बताया है कि शव दफना दिए गए हैं. लोगों का यह भी कहना है कि वह लोग इन बंदरों को रोजाना खाने-पीने का सामान देते थे. इसके बावजूद किसी को समझ नहीं आ रहा की बंदरों के साथ यह सब कैसे हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ती गर्मी भी बंदरों की परेशानी की वजह हो सकती है.
Last Updated : May 11, 2020, 9:37 AM IST