गाजियाबाद:जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 100 से ज्यादा वाहन सीज किए जा चुके हैं. 3500 के करीब वाहनों का चालान हुआ है. जिनसे 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.
एसएसपी के आदेश पर अभियान
गाजियाबाद:जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 100 से ज्यादा वाहन सीज किए जा चुके हैं. 3500 के करीब वाहनों का चालान हुआ है. जिनसे 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.
एसएसपी के आदेश पर अभियान
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रैफिक पुलिस को लगातार अभियान चलाने का आदेश दिया है. जिसमें दो पहिया वाहन पर एक से ज्यादा व्यक्ति सवार ना हो. इसके अलावा गाड़ियों में 2 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. जिसमें एक अगली सीट पर, और दूसरा व्यक्ति पिछली सीट पर बैठेगा. रोड पर कई जगह लॉकडाउन के बीच बने इन नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन का उल्लंघन जारी
पुलिसकर्मी खुद बता रहे हैं कि उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे लोग लगातार रोड पर परेशान कर रहे हैं. उनसे बार-बार कहा जाता है कि वह घर से बाहर ना निकलें. ट्रैफिक के बदले हुए नियमों को भी बताया जा रहा है, कि लॉकडाउन में क्या करना है, और क्या नहीं करना है. लेकिन उसके बावजूद लोग रोड पर आकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी बहस कर रहे हैं. जिससे मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं.