उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में साइबर सहायता केंद्र की शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर भी जारी - ghaziabad ssp

गाजियाबाद में साइबर अपराध को देखते हुए साइबर सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है. इस केंद्र में शिकायत आने पर साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई होगी. इस केंद्र का एक हेल्पलाइन नंबर भी पुलिस ने जारी किया है.

एसएसपी ने केंद्र का किया उद्घाटन.
एसएसपी ने केंद्र का किया उद्घाटन.

By

Published : Mar 7, 2021, 2:23 PM IST

गाजियाबादः एनसीआर में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए गाजियाबाद में साइबर सेवा केंद्र की शुरुआत की गई. साइबर अपराधों पर इस केंद्र में शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई होगी. इस केंद्र का एक हेल्पलाइन नंबर भी पुलिस ने जारी किया है. इस नंबर पर शिकायतकर्ता अपने मामले से संबंधित कार्रवाई सही तरीके से जान सकता है.

एसएसपी ने केंद्र का किया उद्घाटन.

इसके बाद केस में कितनी प्रगति हुई है, उस बारे में शिकायतकर्ता को इस नंबर से पूरी जानकारी मिलती रहेगी. पुलिस की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है, क्योंकि साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही लोगों को ऐसे मामलों में जानकारी न होने से इधर-उधर चक्कर काटने पड़ रहे थे. शहर कोतवाली में रविवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साइबर केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद:दवा कारोबारी के घर हुई लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

साइबर सेवा केंद्र का नंबर

नव स्थापित साइबर सेवा केंद्र के लिए जनता की सुविधा को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है. इसके लिए सीयूजी नंबर (89294 36699) जारी किया गया है. साइबर अपराध शिकायत मिलने के बाद पुलिस कितनी गंभीरता से काम कर रही है, इस नंबर से पता लगाया जा सकता है.

जनता में बढ़ेगा विश्वास

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि बेहतर पुलिसिंग के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. मुखबिर तंत्र और स्थानीय चौकीदारों की मीटिंग लगातार स्थानीय थानों में की जा रही है. किसी भी सूचना के आने पर उसके रिस्पॉन्स को लेकर काफी ज्यादा गंभीरता रखने को कहा गया है. पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मामले की विवेचना में गंभीरता और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना है. किसी भी मामले के अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि आम जनता का विश्वास पुलिस कर हमेशा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details