उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कोरोना अफवाह रोकने के लिए धर्म गुरुओं से SSP-DM ने की मीटिंग - coronavirus death toll india

यूपी के गाजियाबाद में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लॉकडाउन के दौरान जागरूकता फैलाने में प्रशासन की मदद करें.

कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन ने की धर्मगुरुओं से बात.
कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन ने की धर्मगुरुओं से बात.

By

Published : Apr 5, 2020, 7:54 AM IST

गाजियाबाद : सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में बैठक की. इस दौरान धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लॉकडाउन के दौरान जागरूकता फैलाने में प्रशासन की मदद करें. वहीं अधिकारियों ने धर्म गुरुओं को सहयोग के लिए धन्यवाद भी कहा.

कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन ने की धर्मगुरुओं से बात.

पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियोंं से सहयोग करें
बैठक में मौजूद सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह रोड पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मी के अलावा सफाई कर्मियों का भी सहयोग करवाएं. लोगों में अगर धर्म गुरु जागरूकता फैलाएंगे तो लोग जल्दी समझेंगे और कोरोना जैसी महामारी से हम जल्दी निपट लेंगे.

अफवाहों को फैलने से रोकें
धर्म गुरुओं से यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पुलिस को दी जाए. साथ ही अफवाह फैलने से रोकने हेतु लोगों को जागरूक भी किया जाता रहे. किसी भी मैसेज को बिना पुष्टि के फॉरवर्ड ना होने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details