उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थूक लगाकर बनाता था रोटी, वीडियो वायरल

गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में थूक कर रोटी बनाने वाले एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थूक लगाकर बनाता था रोटी
थूक लगाकर बनाता था रोटी

By

Published : Oct 17, 2021, 11:37 AM IST

गाजियाबाद:जिले में आटे पर थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का मामला फिर सोशल मीडिया पर गरमा गया है. जी हां, एक वायरल वीडियो में जो दिख रहा है उसके बाद कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. वीडियो एक चिकन रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. जहां एक व्यक्ति तंदूरी रोटी बनाते समय पहले आटे पर थूकता है. हालांकि पुलिस वीडियो और मामले की जांच कर रही है. ईटीवी भारत इस वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शहर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में जो दिख रहा है उससे मुख्य रूप से यही लगता है कि रोटी का आकार देकर तंदूर में डालने से पहले उसमें थूका जा रहा है. रेस्टोरेंट में और भी कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन किसी का ध्यान इस व्यक्ति की तरफ नहीं जा रहा. रेस्टोरेंट के बाहर की तरफ से किसी शख्स ने इस वीडियो को बनाया है, जो वायरल हो रहा है.

विडियो
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है.

यह भी पढ़ें:-समारोह में जाएं तो देख लें कैसे बन रही रोटियां, नहीं तो खानी पड़ेगी ऐसी तंदूरी

बता दें, इससे पहले भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ऐसे ही कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन पर जमकर बवाल हुआ है. इससे पहले सामने आए इस तरह के वीडियो में गिरफ्तारियां भी हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details