उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जिला अध्यक्ष राशिद मलिक के खिलाफ धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

यूपी के गाजियाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्रताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जिला अध्यक्ष देहात क्षेत्र का होना चाहिए.

धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता.
धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Jun 19, 2020, 6:38 PM IST

गाजियाबाद:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने राजनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं. कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जिला अध्यक्ष देहात क्षेत्र का होना चाहिए. इसके लिए वे पार्टी के हित में धरने पर बैठे हैं.

धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता सौदान गुर्जर ने ईटीवी भारत को बताया कि वे जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के विरोध में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष ने नई कमेटी की घोषणा की, जिसमें पुराने लोगों को स्थान नहीं दिया गया. सौदान गुर्जर ने बताया कि उनकी मांग है कि जिला अध्यक्ष देहात क्षेत्र का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के हित के लिए ही धरने पर बैठे हैं.

प्रदर्शन पर बैठे सपा कार्यकर्ता ताहिर हुसैन ने ईटीवी भारत को बताया कि वे समाजवादी पार्टी में पिछले 22 साल से कार्यरत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से राशिद मलिक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हैं, तभी से पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

राशिद मलिक ने बताया कि जो कार्यकर्ता पार्टी में सक्रिय है और मेहनत कर रहे हैं, उन्हें पद दिए गए हैं. पार्टी के दो लोग सौदान सिंह गुर्जर और ताहिर हुसैन संगठन में पद चाहते हैं, इसलिए वे अनुशासनहीनता करने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले के बारे में हाईकमान को अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details