नई दिल्ली:दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं. यहां पहुंचने वाले तमाम लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे है. इसी बीच SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जामिया पहुंचे. उन्होंने छात्रों की आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ हैं. ये लोग गोली चलवाकर डर का माहौल बनाना चाहते हैं पर हम नहीं डरेंगे.
देश की आजादी में मुस्लिमों ने दी है कुर्बानी- सपा सांसद - CAA
SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जिमिया पहुंचे. उन्होंने छात्रों कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है, हम आपके साथ हैं. ये लोग गोली चलवाकर डर का माहौल बनाना चाहते हैं पर हम नहीं डरेंगे.
'सरकार हमें आपस में लड़ाना चाहती है'
गांधी जी की पुण्यतिथि पर जामिया में गोली चलने के बाद से जामिया यूनिवर्सिटी का माहौल गर्माया हुआ है. यहां मौजूद छात्र पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं. हर आने-जाने वाले पर सख्ती से नजर रख रहे हैं. वहीं SP सांसद ने कहा कि मुल्क की आजादी में मुसलमानों ने भी अपना खून पसीना बहाया है. मुसलमानों ने ज्यादा कुर्बानियां दी हैं. इसके साथ सांसद ने कहा कि ये सरकार हमें आपस में लड़ाना चाहती है. हमारे हौसले को इस तरह की गोली की घटनाओं को अंजाम देकर तोड़ना चाहती है. इसलिए हमें समझदारी से शांतिपूर्ण तरीके से लड़ाई लड़नी है.