नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी इलाके (Loni Area) में दो दिन पहले हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की हत्या के जुर्म में उनके ही बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है.
मां-बाप को मार घड़ियाली आंसू बहाता रहा बेटा
लाशों के सामने बहाता रहा घड़ियाली आंसू
लोनी इलाके के बलराम नगर इलाके (Balram Nagar Area) में दो दिन पहले बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई थी. घरे में ही दंपति के शव मिले थे. उनका बेटा पुलिस को रो-रोकर बता रहा था कि घर में लूट हुई है, उसके बाद माता-पिता की हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि वो घड़ियाली आंसू बहा रहा था. उसने ही अपने बुजुर्ग की हत्या की है. मामले में दंपति के उसी बेटे रवि की गिरफ्तारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक! महिला ने किया नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार
पुलिस के सामने कबूला गुनाह
पुलिस को रवि ने बताया कि उसने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी जिसके चलते माता-पिता उससे नाखुश थे. कुछ समय पहले रवि के छोटे भाई की कोरोना से मौत हो गई थी. रवि को पता चला था कि उसके माता पिता द्वारा उसके छोटे भाई की पत्नी और बच्चों के नाम सारी संपत्ति की जा रही है. जिसके चलते रवि गुस्से में था. दो दिन पहले उसने माता-पिता को अकेला पाकर घर में ही उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सुनिए दिल्ली की बदनाम गलियों की दास्तां... कोरोनाकाल में कैसे जी रहीं जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स
एक सप्ताह में तीसरा शर्मसार करने वाला मामला
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से सामने आया था कि बेटे ने संपत्ति के लालच में किसान पिता की सात गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा लोनी में भी हाल ही में सामने आया था कि नाती ने नाना को संपत्ति के विवाद में मौत के घाट उतार दिया. इस तरह एक हफ्ते में यह तीसरा मामला सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है.