उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ते को बचाने में पोल से टकराई बाइक, सेना के जवान की मौत - सड़क हादसे में जवान की मौत

शनिवार देर रात एक कुत्ते को बचाने में सेना के जवान की बाइक पोल से टकरा गई. इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसे में जवान की मौत

By

Published : May 10, 2020, 4:18 PM IST

गाजीपुर: शहर कोतवाली के सकलेनाबाद में हुए सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई. जवान देर रात बाइक से घर जा रहा था. कुत्ते को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

लॉकडाउन के कारण गाजीपुर में फंस गया था जवान

दरअसल, सुहवल के मेदनीपुर निवासी राजेश सिंह भारतीय सेना में जवान थे. लॉकडाउन के पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आए थे. लॉकडाउन के बाद से वह गाजीपुर में ही फंस गए थे.

साल 2000 में सेना में हुए थे भर्ती

परिजनों ने बताया कि राजेश सिंह साल 2000 में सेना में भर्ती हुए थे. बीते 6 मार्च को छुट्टी पर घर आए थे. लॉकडाउन के कारण वह गाजीपुर में फंस गए थे. सात भाई-बहनों में राजेश कुमार सिंह सबसे बड़े थे, उनपर ही घर की जिम्मेदारियां थीं. पिता हवलदार सिंह किसानी करते हैं. मृतक जवान के दो बेटे भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details