उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सोसाइटी की पार्किंग में लगी आग, लोगों ने बिल्डर पर लगाए आरोप - गाजियाबाद समाचार

गाजियाबाद में एक सोसाइटी की पार्किंग में आग लगने से 2 पहिया वाहन और चार पहिया वाहन जल कर राख हो गए. सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोसाइटी की पार्किंग में लगी आग

By

Published : Jul 28, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई. आग लगने से कई वाहन जल कर राक हो गए.

सोसाइटी की पार्किंग में लगी आग

सोसाइटी वालों ने लगाए आरोप
सोसाइटी में रहने वाले दर्जनों परिवारों का ये आरोप है कि जब यहां पर उन्होंने मकान लिया था तो बिल्डर की लापरवाही की वजह से बिजली विभाग ने कनेक्शन देने से मना कर दिया था. क्योंकि बिजली विभाग से जुड़े मानक बिल्डर ने पूरे नहीं किए थे.

जुगाड़ से दिलवाए बिजली कनेक्शन
लोगों को कहना है कि बिल्डर ने मिली भगत से बिजली कनेक्शन दिलवा दिया, लेकिन अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं करवाई और पास के ट्रांसफार्मर से सप्लाई दी गई. इससे लोड काफी ज्यादा हो गया और इस वजह से शॉट सर्किट हो गया.

लोगों का कहना है कि करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया है और वो अब मामले में FIR दर्ज कराने चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details