उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: घर में हुआ शार्ट सर्किट, 5 बच्चों सहित 6 की मौत - गाजियाबाद की घटना

ETV BHARAT
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

By

Published : Dec 30, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 1:26 PM IST

10:30 December 30

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी इलाके के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई.

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग.

गाजियाबाद: जनपद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर में एक घर के अंदर शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई. जिस कारण आग लगने से पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई.

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

जानकारी मिली है कि  शार्ट सर्किट के कारण घर में मौजूद विद्युतीय उपकरणों के फटने से आग लग गई, जिसमें ताई परवीन (40 उम्र) के साथ सो रहे 5 बच्चों की जलने से मौत हो गई. आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. 

यह परिवार मूल रूप से बागपत जनपद के जानी गांव का रहने वाला है तथा वर्तमान में कई वर्षों से लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में अपने 100 वर्ग गज के मकान में रहता है. पांचों बच्चों के पिता का नाम आसिफ अली बताया जा रहा है वह मकान की प्रथम मंजिल पर रहता था, जबकि भूतल पर उसका बड़ा भाई युसूफ अपनी पत्नी परवीन के साथ रह रहा था.  बताया जा रहा है जिस समय यह हादसा हुआ यूसुफ और आसिफ अपने गांव में किसी शादी समारोह में गए हुए थे. पांचों बच्चे रात में भूतल पर अपनी ताई परवीन के सो रहे थे.

मृतकों में ये लोग शामिल हैं-

परवीन 40 वर्ष, पत्नी युसूफ अली 
फातमा 12 वर्ष, पुत्री आसिफ अली 
साहिमा 10 वर्ष, पुत्री आसिफ अली,  
रतिया 8 वर्ष, अब्दुल अजीम 8 वर्ष 
अब्दुल अहद 5 वर्ष

Last Updated : Dec 30, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details