गाजियाबाद:कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए जिले में मास्क और सैनिटाइजर के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मार्केट में मास्क और सैनिटाइजर की सप्लाई कम होने की वजह से कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि फेस मास्क दुकानदार दुगनी कीमत में और सैनिटाइजर प्रिंट रेट से अधिक कीमत में बेच रहे हैं.
जिला प्रशासन कर रहा है कार्रवाई
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद टीम गठित कर दवाईयों की दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रहा है. इसी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से प्रत्येक तहसील में टीमों का गठन किया गया है. टीमें आम आदमी की तरह दवाई की दुकानों पर जाकर जायजा ले रही हैं, कि क्या दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक दामों पर फेस मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पोस्टर हटाने के मामले में योगी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई