उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शिवपाल यादव बोले- विधानसभा में उठाएंगे किसानों का मुद्दा - किसान धरना तहसील परिसर गाजियाबाद

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना दे रहे किसानों को शिवपाल यादव ने समर्थन दिया. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में वो इसका मुद्दा उठाएंगे.

शिवपाल यादव बोले विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा.
शिवपाल यादव बोले विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा.

By

Published : Oct 29, 2020, 5:55 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 14 महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसान बीते कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर मोदीनगर तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं. जिनको समर्थन देने आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे.

शिवपाल यादव बोले विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा.
किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों को असमान मुआवजा दिया गया है. एक गांव में तीन-तीन रेट दिए गए हैं. जो पूरी तरीके से गलत है.वहीं कृषि कानून को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह कानून किसानों के विरोध में है. इस कानून के माध्यम से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. इससे किसानों का शोषण होगा. 'उत्तर प्रदेश में लाॅ एंड आर्डर की हालत खराब'वहीं 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि मंथन करने के बाद अगर जरुरत पड़ी तो गठबंधन भी करेंगे. उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत बहुत खराब है. अपराध बढ़ते जा रहे हैं और महंगाई भी निरंतर बढ़ती जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details