गाजियाबाद: सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी की वजह से 2 सिक्योरिटी गार्ड बेहोश हो गए. मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. इस हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
गाजियाबाद: अंगीठी के धुंए से दम घुटने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत - security guard dies due to suffocation in ghaziabad
ट्रॉनिका सिटी इलाके में केबल बनाने की फैक्ट्री है. इसमें रात के समय सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं, जिनमें सूरज और अरुण मौजूद थे. सर्दी से बचने के लिए उन्होंने अंगीठी जलाई और अंदर से कमरा बंद कर लिया. कमरे में धुआं भर गया. जिससे उनका सोते वक्त दम घुट गया.
फैक्ट्री में रात के समय सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं, जिनमें सूरज और अरुण मौजूद थे. सर्दी से बचने के लिए उन्होंने अंगीठी जलाई और अंदर से कमरा बंद कर लिया. कमरे में धुआं भर गया. जिससे उनका सोते वक्त दम घुट गया. सुबह दोनों बेहोश मिले. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर सूरज की मौत हो चुकी थी. अरुण अभी भी गंभीर हालत में है.
इसी हफ्ते साहिबाबाद इलाके में भी पूरे परिवार के सदस्य अंगीठी की वजह से दम घुटने से बेहोश हो गए थे. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी.