गाजियाबाद:जिले में आगामी त्योहार और विभिन्न परीक्षाओं को देखते हुए 30 सितंबर तक धारा 144 बढ़ा दी गई है. डीएम अजय शंकर पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसको देखते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
डीएम ने आदेश में सभी दिशा-निर्देशों का जिक्र किया है. आगामी त्योहार और विभिन्न परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए धारा 144 को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों और सभी थानों को आदेश के बारे में अवगत कराते हुए, संबंधित नियम मनवाने की बात का जिक्र किया गया है. कोरोना काल के दौरान आगामी परीक्षाएं और त्योहार प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हैं, जिसके चलते सभी जरूरी कदम उठाना भी काफी जरूरी है.