गाजियाबाद:अब जब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है तो आपराधिक घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो गई हैं. ताजा मामला जिले के सिहानी गेट इलाके से सामने आया है. यहां पर एसडीएम प्रशांत तिवारी ने अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी कर कुछ लोगों को खनन करते हुए पकड़ा. मौके से कुछ जेसीबी मशीन और डंपर जब्त किए गए हैं.
अवैध खनन को लेकर एसडीएम ने लिया एक्शन एसडीएम प्रशांत तिवारी का कहना है कि सिहानी गेट इलाके में कुछ जगहों पर खनन की सूचना मिली थी. मौके पर टीम पहुंची तो जेसीबी मशीन और डंपर से काम कर रहे लोग संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसलिए मौके से जेसीबी मशीन और डंपर जब्त कर लिए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
निजी कंपनी की साइट के पास खनन
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में निजी साइट और उसके आसपास खनन चल रहा था, जिसकी सूचना के बाद प्रशासन की टीम पहुंची थी. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी खनन की सूचना मिली, जिसके बाद प्रशासन की टीम वहां भी पहुंची. लॉकडाउन के दौरान खनन की खबर मिलते ही प्रशासन का हरकत में आना लाजमी था. इस मामले में जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है.
गाजियाबाद: चेयरपर्सन रीना भाटी ने की खोड़ा इलाके को अनलॉक करने की मांग
सरकार को करोड़ों का चूना
इससे पहले भी प्रदेश में सामने आ चुका है कि अवैध खनन सेल से खनन माफिया सरकार को करोड़ों का चूना लगाते आए हैं. सरकार ने इसीलिए खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. हालांकि, किसी निर्माण साइट आदि पर कुछ अनुमति और दिशा-निर्देशों के आधार पर खुदाई का कार्य किया जा सकता है, लेकिन प्रशासन उसके एवज में संबंधित दस्तावेज देता है. अगर ऐसे दस्तावेज नहीं है, तो ऐसी खुदाई को अवैध का दर्जा दिया जाता है.