नई दिल्ली : तिहाड़ जेल से होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को जेल में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग जेलों में कैदियों ने इसका विरोध करते हुए जमकर बवाल काटा. उन्होंने जेल वार्डर के साथ झगड़ा किया. इस दौरान 16 कैदी और 7 वार्डर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 22 लोगों को छुट्टी मिल गई. वहीं एक कैदी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल से मोबाइल इस्तेमाल करने, कैदियों के पास हथियार एवं मादक पदार्थ मिलने की शिकायतें कई बार सामने आती हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को तिहाड़ की तीन अलग-अलग जेलों में कर्मचारियों ने चेकिंग की. कैदियों की तरफ से इसका जमकर विरोध किया गया. जेल संख्या 8 में जांच के दौरान कैदी तलाशी नहीं देने पर अड़ गए. जेल कर्मचारियों को शक था कि इनके पास ड्रग्स, पैने हथियार एवं मोबाइल हो सकते हैं, लेकिन तलाशी अभियान के दौरान कैदी वहां आये वार्डर से भिड़ गए. उनके साथ ही कैदी हाथापाई करने लगे. इस दौरान विरोध कर रहे तीन कैदियों ने अपने कपड़े उतार दिए और हंगामा करने लगे.
पढ़ेंः फोन पर कोर्ट से इंस्पेक्टर बोले, कहां से पैदा कर दूं गवाह, चार जुलाई को तलब