उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन में स्कूल ने की बच्चों की तीन महीने की फीस माफ - बच्चों की तीन महीने की फीस माफ

गाजियाबाद में एक प्राइवेट स्कूल ने बच्चों की तीन महीने की फीस माफ कर दी है. स्कूल की तरफ से वीडियो जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है.

school waived three months
v school waived three months

By

Published : May 10, 2020, 9:43 AM IST

गाजियाबाद:लॉकडाउन को देखते हुए गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों को राहत महसूस कराई है. स्कूल ने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ कर दी है. स्कूल की तरफ से वीडियो जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है और लेटर भी जारी किया गया है. स्कूल की तरफ से लिए गए इस फैसले की सभी जगह सराहना हो रही है.

स्कूल ने माफ की तीन महीने की फीस.

अभिभावकों की समस्या का ध्यान
अभिभावक इस बात की मांग सरकार से कर रहे हैं कि सभी स्कूलों की फीस लॉकडाउन के पीरियड के दौरान माफ कर दी जाए. इस बीच गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित प्राइवेट स्कूल का यह कदम काफी सराहनीय है.

लॉकडाउन को 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं और अभिभावक यह भी कह रहे हैं कि इस दौरान की सैलरी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालात काफी ज्यादा कठिन हो रहे हैं. इसलिए स्कूल की मोटी फीस दे पाना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है.

एक प्राइवेट स्कूल ने यह कदम उठाया, जिसके बाद उदाहरण साबित होता है, लेकिन सवाल यही है कि क्या वाकई सभी स्कूल फीस माफ करेंगे? इसका जवाब तो फिलहाल मिल पाना मुश्किल है, लेकिन सरकार की तरफ सबकी नजरें हैं कि सरकार ऐसा कुछ ठोस कदम उठाए, जिससे अभिभावकों की चिंता खत्म हो पाए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना से लड़ने के लिए 52 हजार बेड तैयार करा रही यूपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details