उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर: स्कूली छात्रों से भरी टैम्पो पलटी, बच्चे हुए घायल - स्कूली छात्रों से भरी टेम्पू पलटी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में स्कूली छात्रों से भरी टैम्पो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. कई छात्र घायल हो गए, सभी घायल छात्रों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

स्कूली छात्रों से भरी टेम्पू पलटी

By

Published : Aug 17, 2019, 11:02 AM IST

सिद्धार्थनगर: जिले में स्कूली छात्रों से भरी टैम्पो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में छह से अधिक छात्र घायल हो गए. बच्चों के साथ हो रहें लगातार हादसों के बाद भी स्कूल प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर ढीले ही दिखाई पड़ते रहे हैं. चंद रुपयों के लिए टैम्पो चालक भी बच्चों को अधिक बैठा लेते हैं, इसका नतीजा बच्चों पर पड़ता है. बच्चों के मां बाप भी इस लापरवाही को बरदाश कर लेते हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी हादसा होने के बाद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती करते हैं.

स्कूली छात्रों से भरी टेम्पू पलटी.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले में छात्रों से भरे वाहन पलटने की कोई पहली घटना नहीं है.
  • इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.
  • घायल छात्रों का आरोप है कि टैम्पो में 22 से 25 छात्रों को भरकर लाया जाता है.
  • ड्राइवर तेज आवाज में गाना चलाकर गाड़ी चलाता है जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है.
  • छात्रों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी ले जाया गया है.
  • तीन छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
  • सूचना मिलने पर सीओ नईम खान मंसूरी ने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों का हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details