गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई लोग हैं, जो लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. इन लोगों में कॉलोनियों से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों और सुरक्षा में लगे चौकीदारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
पहनाई नोटों की माला
चौकीदार और सफाई कर्मियों को कौशांबी इलाके में लोगों ने सम्मान के रूप में नोटों की माला पहनाई. यही नहीं पूरे इलाके में सफाई कर्मियों और चौकीदारों के लिए एक साथ तालियां बजाई गईं.