उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूट्यूब से जानकारी लेकर इंदिरापुरम सोसायटी में बनी सैनिटाइजिंग टनल - सैनिटाइजिंग टनल

गाजियाबाद की इंदिरापुरम सोसाइटी में लोगों ने सैनिटाइजिंग टनल बनाई है. जिसके बाद अब सोसाइटी में जरूरी सामान लेकर आ रहा हर व्यक्ति अब सैनिटाइज होकर ही अंदर आ रहा है.

सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील
सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील

By

Published : Apr 13, 2020, 8:23 AM IST

गाजियाबाद:जिले की इंदिरापुरम सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी में सैनिटाइजिंग टनल बनाई है. ऐसे में सोसाइटी में जरूरी सामान लेकर आने वाले हर व्यक्ति अब सेनिटाइज होकर ही सोसाइटी के अंदर आ रहा है. इस तरह के प्रयासों से साफ हो रहा है कि लोग काफी जागरूक हो रहे हैं.

सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील

अहिंसा खंड में है सोसाइटी
इंदिरापुरम इलाके की अहिंसा खंड में यह सोसाइटी है जहां पर लोगों ने यह प्रयास किया और सैनिटाइजिंग टनल को बनाया. बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर देखने के बाद लोगों ने इस फार्मूले को अपनाया और सैनिटाइजिंग टनल बना दी.

डिलीवरी ब्वॉय भी होंगे सैनिटाइज
इन दिनों जरूरी सामान को लोग घर पर ही मंगवा रहे हैं लेकिन जो होम डिलीवरी ब्वॉय आते हैं उनको अलग से सैनिटाइज करना पड़ता है. वहीं अब जितने भी होम डिलीवरी ब्वॉय आएंगे वह टनल से होकर आएंगे जिससे वह भी पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएंगे. इस तरह की जागरूकता हर जगह फैल रही है और सभी सोसाइटी अब अपने यहां सैनिटाइजिंग की व्यवस्था परमानेंट कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details