उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्पूर्ण समाधान दिवस: DM और SSP ने मौके पर ही 23 शिकायतों का किया निस्तारण - सम्पूर्ण समाधान दिवस

गाजियाबाद जिले के लोनी सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अभियान की अध्यक्षता डीएम अजय शंकर पांडेय ने की.

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन.

By

Published : Sep 5, 2019, 8:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के लोनी सदर तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अभियान की अध्यक्षता डीएम अजय शंकर पांडेय ने की. इस अवसर पर पुलिस कप्तान सुधीर कुमार समेत सभी विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर कुल 250 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन.

'योजना की निगरानी राज्य सरकार करती है'
वहीं डीएम ने इस अवसर पर उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस के अवसर पर जमा हुईं सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करें. इस योजना की निगरानी सीधे राज्य सरकार द्वारा की जाती है. अगर इस योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे.

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेताया
ज्ञात हो कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जाता है. इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उपस्थित सभी अधिकारियों को चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस योजना का सीधा लाभ जनता को मिलना चाहिए. उनकी शिकायतों को लटकाने के बजाए उसका समाधान ढूंढना चाहिए. हम जनता के सेवा की लिए ही है. हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए कि जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो. अगर किसी भी कर्मचारी द्वारा शिकायतों के निस्तारण में विलंब किया जाता है तो उन अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

कई समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया
हालांकि अपनी समस्याओं को लेकर आए फरियादियों को थोड़ी निराशा भी हाथ लगी. क्योंकि डीएम और एसएसपी अचानक से मोदीनगर में हुए गोलीकांड में घायल छात्रों को देखने चले गए थे. जिस कारण कई फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details