उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गईं जनता की शिकायतें - लोनी

गाजियाबाद जिले में संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रशासन की ओर से जनता की समस्याओं का समाधान किया गया. वहीं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लोनी में जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

जनता की समस्याएं सुनते जिला प्रशासन के अधिकारी.
जनता की समस्याएं सुनते जिला प्रशासन के अधिकारी.

By

Published : Sep 16, 2020, 1:37 AM IST

गाजियाबाद: आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ. पूरे जनपद में कुल 113 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लोनी में जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

जनता की समस्याएं सुनते जिला प्रशासन के अधिकारी.

कई शिकायतों का हुआ निस्तारण
लोनी तहसील में कुल 48 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसके सापेक्ष 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है. इस अवसर पर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारीगण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ, जहां पर कुल 46 शिकायतें दर्ज हुईं और 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया है.

इसी प्रकार सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा की गई, यहां पर कुल 33 शिकायतें दर्ज हुईं और 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details