गाजियाबाद:10 दिन से लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम आदमी की कमर टूट रही है, जिसकी वजह से उनके बजट पर फर्क पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर जनता के सामने देना चाहिए जवाब: सपा नेता - पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब महंगाई कंट्रोल नहीं हो रही है. इसीलिए सरकार को जनता के सामने आकर जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़े:तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का जलाया पुतला
सरकार को देना चाहिए स्पष्ट जवाब
श्रवण कुमार त्यागी का कहना है कि यह सरकार जनता के हित का कोई भी फैसला लेने में असमर्थ है. जनता के हितों को नजरअंदाज करके कुछ उद्योगपति को फायदा पहुंचाना इस सरकार की नीति बन चुकी है. ऐसे में अब सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पहले जनता से बड़े-बड़े वादे क्यों किए थे.
यह भी पढ़े:दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी
आलाकमान के निर्देश पर सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव नितिन त्यागी ने बताया कि तेल की कीमतें बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ता है. जिसमें परिवहन की कीमतें बढ़ने के साथ ही आम जनता का पूरा बजट बिगड़ जाता है. इसलिए अगर आलाकमान उनको निर्देश करता है तो समाजवादी पार्टी के नेता सड़कों पर उतर कर बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों का विरोध करेंगे.