गाजियाबादःराजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को 3 महीने बाद हेयर ड्रेसर और सैलून शॉप खुली हैं. लेकिन इनके सामने सबसे बड़ी समस्या कारीगरों की आ रही है. सैलून शॉप मालिकों का कहना है कि सभी लेबर लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के चलते दिल्ली-एनसीआर छोड़ कर जा चुके हैं. फिलहाल काफी कम लेबर से काम शुरू किया है और वहीं ग्राहकों की संख्या भी काफी कम है.
उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं. लेकिन ग्राहकों को कारीगरों की कमी की वजह से हेयर कटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि जैसे-जैसे ग्राहकों को पता चल रहा है कि हेयर कटिंग शॉप खुल गई हैं, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी है.