उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बीजेपी विधायक सुनील शर्मा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - ghaziabad news

गाजियाबाद के साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.

ghaziabad news
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा कोरोना संक्रमित.

By

Published : Aug 7, 2020, 10:13 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना का कहर बहुत तेजी बढ़ रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,500 पार कर चुका है, जबकि 1000 से अधिक जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. वहीं जनप्रतिनिधि भी लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं.

गाजियाबाद के साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण समझ आने के बाद टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं. वह अपना टेस्ट करायें और खुद को आइसोलेट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details