गाजियाबाद:लाॅकडाउन के चलते गरीब मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उनके सामने अपने घर-परिवार का पालन पोषण करने का संकट गहरा गया है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय का पवित्र माना जाने वाला रमजान का महीना भी शुरू हो गया है.
मुरादनगर: रमजान में फरिश्ता बन रोजेदारों को राशन पहुंचा रहे हैं सभासद
रमजान के महीने में रोजा रखने वाले गरीब मजदूरों को सहरी और इफ्तार में खाने पीने की दिक्कत न हो इसलिए वार्ड नंबर 20 के सभासद आगे आए हैं. सभासद शादाब इलाही गरीबों में राशन वितरण कर रहे हैं.
जो मुस्लिम समुदाय के गरीब मजदूर लोग रोजा रखते हैं उनको सहरी और इफ्तार के वक्त राशन की दिक्कत न हो, इसलिए मुरादनगर नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 20 के सभासद शादाब इलाही राशन वितरण कर रहे हैं.
सभासद कर रहे मदद
सभासद ने बताया कि कल रमजान के पहला जुम्मे (शुक्रवार) का रोजा हैं. यह बहुत ही खास होता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के अधिकतर लोग रोजा रखते हैं, ऐसे में कल सुबह सहरी में रोजा रखते वक्त गरीब-मजदूरों को खाने पीने से जुड़ी किसी समान की कोई परेशानी न हो इसलिए वह 1 दिन पहले ही उनको राशन वितरण कर रहे हैं. इसको साथ उन्होंने बताया कि यह राशन सिर्फ रोजेदारों के लिए ही नहीं है बल्कि कोई भी जरुरतमंद आकर इनसे राशन ले सकता है.
'समाज का कोई भी इंसान न रहे भूखा'
सभासद का कहना है के उन्होंने राशन वितरण करने के लिए बाकायदा एक लिस्ट तैयार की हुई है, जिसमें उन लोगों के नाम हैं, इनके घर परिवार में कोई भी कमाने वाला शख्स नहीं है और वह बेहद ही गरीब लोग हैं. वह चाहते हैं कि रमजान के महीने में सर्व समाज का कोई भी इंसान भूखा न रहे इसलिए वह सबको राशन वितरण कर रहे हैं.