गाजियाबाद: एनसीआर में अक्सर देखा जाता है कि बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार में आते हैं और बाइक पर पीछे बैठा बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देता है, इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए एक बाइक पर एक सवार के नियम के कारण इस तरह के अपराध में काफी कमी आयी है.
बाइक पर दो सवारी नहीं बैठने से कम हुआ क्राइम
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि लॉकडाउन में दोपहिया वाहन को लेकर बदले नियमों की वजह से क्राइम रेट काफी कम हुआ है. उन्होंने बताया कि बाइक पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ज्यादातर दो की संख्या में होते हैं. अब इस समय दोपहिया वाहन पर दो सवारियों के बैठने पर पाबंदी है. ऐसे में चेन और मोबाइल लूट की वारदातें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं. ये भी लॉकडाउन का एक सकारात्मक असर है.