गाजियाबाद: भरभरा कर गिरा मकान का बड़ा हिस्सा, तहस-नहस हुआ घर - गाजियाबाद में मकान की छत भरभरा गिरी
गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक घर की छत सीलन के कारण ढह गई, जिससे घर में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गनीमत रही की हादसे के समय मकान के अंदर कोई नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
गाजियाबाद में मकान की छत भरभरा गिरी.
गाजियाबाद:जनपद के लोनी इलाके में एक मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई. हादसे के समय जोरदार आवाज आई, जहां इस दौरान मकान में सिर्फ सामान रखा हुआ था. गनीमत की बात ये रही कि उस वक्त मकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था. इस घटना में पड़ोस में रहने वाले परिवार का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि सीलन की वजह से मकान की छत गिर गई है. पीड़ित परिवार काफी गरीब है, जिनके सामान का बड़ा नुकसान हो गया है.
मकान गिरने की घटना के वक्त अगर अंदर कोई मौजूद होता है तो वह छत के नीचे दब सकता था, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी. हालांकि, जर्जर होने की वजह से मकान के बारे में पहले ही शिकायत की जा चुकी थी. वहीं प्रशासन ने दावा किया है कि पहले से ही मकान में लोगों के नहीं रहने की हिदायत दी जा चुकी थी, जिसके चलते हादसे न होने पाएं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने की मदद
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामान को बाहर निकलवाने में पीड़ित की मदद की. परिवार का रो-रोकर काफी बुरा हाल है. वहीं पीड़ित ने जो भी सामान एकत्रित किया गया था, वह पूरी तरह से खराब हो गया है. पड़ोस के अन्य लोगों ने फिलहाल परिवार के खाने-पीने की व्यवस्था की है. साथ ही लोगों का कहना है कि इलाके में आ रही सीलन से अन्य मकानों में भी दरार आ गई है.