गाजियाबाद:मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. जांच के लिए शुक्रवार को एसआईटी की टीम मुरादनगर पहुंची थी. शुरुआती जांच में कुछ पहलुओं को इकट्ठा करने के बाद एसआईटी ने पूरी विवेचना को टेकओवर कर लिया था.
श्मशान घाट हादसे की जांच करने पहुंची टीम की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर - rematorium incident in ghaziabad
श्मशान घाट हादसे की जांच करने मुरादनगर पहुंची एसआईटी की टीम को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में टीम का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ है.
![श्मशान घाट हादसे की जांच करने पहुंची टीम की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर roadways bus hits car of sit team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10184958-thumbnail-3x2-sit.jpg)
एसआईटी की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर.
एसआईटी की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर.
बताया जा रहा है कि शनिवार को फिर एसआईटी की टीम श्मशान घाट हादसे की जांच करने मुरादनगर पहुंची है. यहां पर मुरादनगर के करीब NH-58 पर टीम की गाड़ी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी है. हादसे में टीम की गाड़ी को मामूली नुकसान पहुंचा है. टीम के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
TAGGED:
मुरादनगर गाजियाबाद एनएच -58