गाजियाबादः थोड़ी सी बारिश के बाद गाजियाबाद के कई मुख्य इलाकों में जलभराव हो गया है. राजेंद्र नगर से दिल्ली जाने वाला मुख्य रास्ता ब्लॉक हो गया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. नगर निगम के खोखले दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है.
दरअसल, नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार बारिश में जलभराव नहीं होगा. इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन इस दावे की पोल पहली बारिश ने ही खोल दी. हालत यह है कि पानी की निकासी की व्यवस्था कई इलाकों में नहीं की गई. इन इलाकों में राजेंद्रनगर, साहिबाबाद, विजयनगर और इंदिरापुरम प्रमुख हैं.