गाजियाबाद: बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी ली है, जिसके तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है. 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को एसपी ट्रैफिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गाजियाबाद: सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, एसएसपी ने खुद संभाली कमान
गाजियाबाद में आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है. एसएसपी ने इसकी कमान संभाल ली है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत.
'जगह-जगह जाकर करेंगे जागरूक'
जिस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई गई है, वे लोग जगह-जगह जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करेंगे. लोगों को समझाया जाएगा कि वह ट्रैफिक रूल को जरूर मानें, जिससे हादसों में कमी आए. एसएसपी ने बताया कि नगर निगम और जीडीए से भी बात की जाएगी. जहां भी अवैध रूप से सड़क क्रॉसिंग बना दिए गए हैं, उन्हें बंद करने की कवायद की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हो सकती है हल्की बारिश