उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मामूली सा विवाद, दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा को धोना पड़ा जान से हाथ - Ghaziabad retired Delhi Police officer shot dead

गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा को गोली मार हत्या कर दी गई. मामला मोटरसाइकिल टक्कर के विवाद से शुरू हुआ. युवक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

गाजियाबाद  गाजियाबाद रिटायर्ड दरोगा की हत्या  गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की मौत  दिल्ली पुलिस रिटायर्ड दरोगा की हत्या  Ghaziabad retired Delhi Police officer shot dead  Delhi Police officer murder
गाजियाबाद गाजियाबाद रिटायर्ड दरोगा की हत्या गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की मौत दिल्ली पुलिस रिटायर्ड दरोगा की हत्या Ghaziabad retired Delhi Police officer shot dead Delhi Police officer murder

By

Published : Mar 22, 2022, 1:04 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. मामले में कुछ युवकों ने एक मामूली से विवाद के बाद दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश अब तक जारी है.

दरअसल बीते सोमवार गाजियाबाद के लोनी बाॅर्डर थाना क्षेत्र स्थित उत्तरांचल विहार काॅलोनी में देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. बताया गया कि कुछ युवक इलाके से गुजर रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल रिटायर्ड दारोगा के बेटे की मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई और देखते ही देखते स्थिति मारपीट में तबदील हो गई. घटना के बाद सभी युवक अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. इस बीच मारपीट में मामूली रूप से घायल हुए युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

रिटायर्ड दारोगा को धोना पड़ा जान से हाथ

इसे भी पढ़ें - डबल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

इसी दौरान आरोपी युवक अपनी मोटरसाइकिल लेने दोबारा इलाके में पहुंचे, जहां दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा जयवीर अपने ही घर के बाहर खड़े दिखे. जयवीर को देख आरोपी युवक सकपका गए और उनपर गोली चला दी और फिर से मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा घायल जयवीर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रिटायर्ड दारोगा को धोना पड़ा जान से हाथ

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details