गाजियाबाद:ईद का त्योहार आने में 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी रह गया है. ईद आने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर पहनने के लिए नए कपड़े खरीदते हैं. इस बार लाॅकडाउन में ईद से पहले रेडीमेड कपड़ों के दुकानदारों के हालत जानने के लिए ईटीवी भारत ने रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार से खास बातचीत की.
लॉकडाउन: ईद पर रेडीमेड कपड़े बेचने वालों को हुई निराशा - ईद पर कपड़ों के दुकानदारों की उम्मीदों पर फिरा पानी
गाजियाबाद में रेडीमेड कपड़े बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि उनको इस बार ईद पर काफी उम्मीदें थी, लेकिन लाॅकडाउन के चलते उनका रोजगार छिन सा गया है और दुकान में रखे हुए कपड़े भी पुराने मॉडल के हो गए हैं.
ईटीवी भारत को रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार मोहम्मद शाहबाज मलिक ने बताया कि ईद से पहले कपड़ों की अच्छी खरीदारी होती थी, लेकिन इस बार उनकी उम्मीद बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं. इस बार बिक्री की बिल्कुल उम्मीद नहीं है. इस बार कपड़ों के दुकानदारों का रोजगार बिल्कुल छिन सा गया है.
उन्होंने बताया कि ईद के मद्देनजर कपड़े के दुकानदारों ने पहले से काफी स्टॉक रखा हुआ था, लेकिन अब लाॅकडाउन के चलते लोगों के पास जब खाने के लिए ही पैसे नहीं है तो ऐसे में वो कपड़ों की खरीदारी वो कैसे करेंगे.