उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झुग्गी-बस्ती के बच्चों के बीच जन्मदिन मनाने पहुंचे BJP सांसद रविकिशन - manoj tiwari celebrated ravi kishan birthday

बीजेपी सांसद रवि किशन का जन्मदिन मनाने के लिए मनोज तिवारी पहुंचे तिमारपुर. संजय बस्ती में झुग्गी वाले बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन.

सांसद रविकिशन ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन.

By

Published : Jul 17, 2019, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रवि किशन जन्‍मदिन मनाने के लिए मंगलवार को दिल्‍ली के तिमारपुर के संजय बस्‍ती आए. रवि किशन ने गरीब बच्‍चों के साथ केक काटकर अपना जन्‍मदिन मनाया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.

रवि किशन और मनोज तिवारी ने गाया गाना
अपने जन्मदिन के मौके पर रवि किशन ने भोजपुरी गाना गाया. रवि किशन ने भगवान गोरखनाथ का मंत्रोच्चार कर बच्चों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा. मनोज तिवारी ने भी अपने दोस्त रवि किशन के लिए गाना गाया और बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया.

सांसद रविकिशन ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन.

रविकिशन ने बच्चों को बांटे चॉकलेट और किताब
मनोज तिवारी और रविकिशन ने बच्चों को मंच पर बुलाया और उनके साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान रवि किशन अपने साथ बच्चों के लिए चॉकलेट और किताब लेकर आए थे.
रवि किशन ने कहा कि मैं हर साल दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाता हूं. इस बार मनोज तिवारी के कहने पर उनके संसदीय क्षेत्र तिमारपुर विधानसभा की संजय बस्ती के बच्चों के बीच जन्मदिन मनाने आया हूं.

रविकिशन ने केजरीवाल पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने मंच से कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम कर रहे हैं. इस बार दिल्ली के लोगों को 24 घंटे नल से पानी मिलेगा. हर घर हर नल से दिल्लीवासियों को पीने के लिए पानी मिलेगा.
साथ ही झुग्गी वाले बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने आए रवि किशन ने बातों ही बातों में केजरीवाल पर कटाक्ष कर दिया. जिस पर मनोज तिवारी ने उन्हें इशारों में काफी मना भी किया. लेकिन फिर भी रविकिशन अपना काम कर गए.

बच्चो में मची भगदड़
मनोज तिवारी और रविकिशन के चले जाने के बाद यहां बच्चों में केक को लेकर काफी भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से कई बच्चों को मामूली रूप से चोट भी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details