गाजियाबाद: जनपद में एक राशन डीलर ने राशन देने के एवज में महिला से अनैतिक मांग की. राशन डीलर और महिला के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. महिला ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर ने राशन देने के एवज में अवैध संबंध बनाने की मांग की. महिला ने राशन डीलर से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद पूरी बात अपने पति को बताई. महिला ने अपने पति के साथ भोजपुर थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
गाजियाबाद: राशन देने के एवज में महिला से राशन डीलर ने की अनैतिक मांग - gaziabad latest news
गाजियाबाद में एक राशन डीलर ने राशन देने के एवज में महिला से अनैतिक मांग कर डाली. महिला ने राशन डीलर से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद महिला ने पति के साथ जाकर थाने में मामले में शिकायत की. पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राशन डीलर को गिरफ्तार कर लिया.
महिला से अनैतिक की मांग
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मामले में शिकायत दर्ज कराने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी राशन डीलर को गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी से पूछताछ की गई है. महिला ने पुलिस को यह भी बताया है कि पहले भी कुछ महिलाओं के साथ इसी तरह की हरकत आरोपी राशन डीलर ने की थी. इसलिए उसने फोन को रिकॉर्डिंग मोड पर लगा रखा था.