उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्राह्मण हत्या पर अंकुश लगाएं योगी, नहीं तो 2022 में बदल जाएगी सरकार: बॉबी पंडित - 2022 यूपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने बताया कि यूपी में ब्राह्मणों को चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है. उनको मारा जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. उन्होंने सीएम योगी से ब्राह्मणों की हत्या पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है.

ghaziabad news
ब्राह्मणों की हत्या को लेकर आक्रोशित ब्राह्मण समाज.

By

Published : Aug 22, 2020, 11:56 PM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं को लेकर कई संगठनों में नाराजगी है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने कहा कि अगर योगी सरकार ब्राह्मण हित के खिलाफ काम करेगी तो 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार नहीं बनेगी. इसी को लेकर ब्राह्मण समाज ने 25 अगस्त को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की घोषणा की है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित से खास बातचीत की.

ब्राह्मणों की हत्या को लेकर आक्रोशित ब्राह्मण समाज.
'ब्राह्मणों को चुन-चुन कर किया जा रहा टारगेट'

बॉबी पंडित ने ईटीवी भारत को बताया कि आज उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है. उनको मारा जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. कुल मिलाकर आज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश में निशाने पर हैं. उन्होंने कहा नोएडा में ज्ञापन देने के दौरान 500 ब्राह्मणों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. उसके खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए 25 अगस्त को मोदीनगर तहसील पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा, ताकि सरकार तक हमारी बात पहुंच सके.

'2022 में नहीं बनेगी योगी सरकार'

बॉबी पंडित का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जो जातिवाद फैल रहा है, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है. एक तरफ वह भगवान श्रीराम और हिंदुत्व की बात करते हैं और दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज को टारगेट करके झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है, उनको मारा जा रहा है. इससे 2022 में आने वाला विधानसभा चुनाव जरूर प्रभावित होगा. वह योगी सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर ब्राह्मण हित को ध्यान में रखते हुए झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार नहीं बनेगी. सरकार बदलेगी और सरकार उसकी बनेगी, जिसको ब्राह्मण समाज सपोर्ट और वोट करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details