उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाज़ियाबाद: दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस के बाहर दिया धरना

गाजियाबाद में दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया. वहीं महिला पुलिस अधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि पीड़िता के मामले में पुलिस पूरी तरह से गंभीर है.

रेप पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार.
रेप पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार.

By

Published : Oct 30, 2020, 2:24 PM IST

गाजियाबाद: एसएसपी ऑफिस के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दुष्कर्म पीड़िता यहां धरने पर बैठ गई. महिला पुलिस अधिकारी ने समझा बुझाकर पीड़िता को धरने से उठाया. बता दें कि 2 दिन पहले गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने लकी पंजाबी गैंग को पकड़ा था. गैंग में पकड़े गए तीन युवक और दो महिलाओं पर आरोप था कि उन्होंने पीड़िता को नौकरी और शादी का झांसा दिया.

इसके बाद पीड़िता से दुष्कर्म कर उसे देह व्यापार में धकेल दिया. शादी का झांसा देते समय आरोपी ने अपना सही नाम पीड़िता को नहीं बताया था. मामले में पीड़िता और उसके साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची एनजीओ की महिलाओं ने आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है. वहीं महिला पुलिस अधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि पीड़िता के मामले में पुलिस पूरी तरह से गंभीर है.

रेप पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार.

पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता ने अपनी दिल दहला देने वाली आपबीती बताई थी. पीड़िता का कहना था कि उसे 1 साल से ज्यादा बंधक बनाकर रखा गया और अलग-अलग लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लकी पंजाबी की गिरफ्तारी के बाद भी पीड़िता को चैन नहीं मिल पा रहा है. पीड़िता को किसी ने यह बता दिया कि पीड़िता पर भी पुलिस देह व्यापार की धाराओं में कार्रवाई कर सकती है. हालांकि पुलिस ने पीड़िता को साफ तौर पर आश्वस्त किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

विधायक का भी है दखल
पीड़िता और उनके साथ आई एनजीओ की महिलाओं ने बताया कि लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मदद से ही आज पीड़िता आजाद हो पाई है. सभी को उम्मीद है कि जल्द पीड़िता को पूरा इंसाफ मिलेगा. वहीं लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details