ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर थाना पुलिस ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे घटनास्थल पर जांच करने के लिए लेकर जाया गया था, जहां से लौटते समय आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा से भागने के लिए साथ आए दारोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, जो जवाबी फायरिंग में टांग में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे पकड़ कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी घायल - पुलिस मुठभेड़
यूपी के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सूरजपुर इलाके से छह साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चाकू की नोक पर किया था रेप
बता दें कि आरोपी का नाम सोनू है और इसने चाकू की नोंक पर 6 साल की बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसके जुर्म में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था.
एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 793/20 नामजद अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र दया वर्मा निवासी गांव जॉन चना थाना रघुपुरा को समय लगभग 10:30 बजे पुलिस अभिरक्षा में पुनः निरीक्षण घटनास्थल व अभियुक्त के जरिए बताए गए घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के लिए ले जाया गया, जहां से लौटते समय अभियुक्त सोनू ने पुलिस अभिरक्षा से उपनिरीक्षक वीरभद्र की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में अभियुक्त सोनू गोली लगने से घायल हुआ है.