उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली बाइक रैली - राम मंदिर धन संग्रह रैली गाजियाबाद

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने के लिए रविवार को गाजियाबाद में एक बाइक रैली निकाली गई. महंत नारायण गिरी ने कहा कि एक व्यापक रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें सब अपना अंश प्रदान कर रहे हैं. भारी संख्या में युवा शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपनी आस्था का बड़ा उदाहरण पेश किया है.

Rally taken out in Ghaziabad
गाजियाबाद में निकाली गई रैली.

By

Published : Jan 10, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को गाजियाबाद में एक रैली का आयोजन किया गया. कवि नगर रामलीला मैदान से ये रैली शुरू हुई और गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हो गई. इस रैली में सैकड़ों बाइक पर सवार लोग शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी और RSS संगठन से जुड़े लोग भी इसमें शामिल हुए. जिनके मुताबिक ये एक जागरूकता रैली थी.

राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने को लेकर इस रैली से अभियान का आगाज किया गया है. मकर संक्रांति के दिन से टोली में शामिल समिति के लोग घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करेंगे. संत समाज ने भी इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

गाजियाबाद में निकाली गई बाइक रैली.
'बच्चों से लेकर बड़ों तक करेंगे बात'

गाजियाबाद शहर की मेयर आशा शर्मा ने कहा कि बच्चों से लेकर बड़ों तक इस विषय का अभियान पहुंचाया जाएगा. 500 साल का सपना आखिरकार पूरा हुआ है. अब हम कहते हैं कि रामलला आ गए हैं और भव्य मंदिर बनाएंगे. इतना भव्य मंदिर बनेगा जिसमें देश के हर नागरिक का योगदान होगा. अयोध्या एक ऐसी जगह होगी जो धार्मिक स्थल के साथ दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनेगी. गाजियाबाद की सड़कों पर आज इस भव्य रैली में यह साबित हो गया है कि देश के लोग राम मंदिर को लेकर कितने उत्साहित हैं.

'ये अभियान घर-घर तक जाएगा'

इस रैली में रथ भी नजर आया. महंत नारायण गिरी ने कहा कि एक व्यापक रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें सब अपना अंश प्रदान कर रहे हैं. भारी संख्या में युवा शामिल हुए हैं. जिन्होंने अपनी आस्था का बड़ा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर के लिए हर कोई आगे आ रहा है. जागरूकता अभियान से इसकी जानकारी हर घर में पहुंच रही है. मकर संक्रांति से यह अभियान टोली के रूप में घर-घर तक जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details