नई दिल्ली/नोएडा:भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार, इस बार स्वतंत्रता दिवस के साथ ही मनाया जाएगा. इस बार नोएडा में राखी बेचने वाले दुकानदार चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते नजर आ रहे हैं.
दुकानदारों का बहिष्कार: 'हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे' - etv bharat
रक्षाबंधन का त्योहार आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ मनाया जाएगा. वहीं नोएडा में राखी बेचने वाले दुकानदार इस बार चाइनीज राखियों को नहीं बेचने का प्रण लिया है.
नोएडा में सजे राखी के बाजार.
'नहीं बेचेंगे चाइनीज राखियां'
नोएडा में हर तरफ राखियों से सजी दुकानें देखने को मिल रही हैं, लेकिन किसी भी दुकान पर चाइनीज राखियां नहीं दिख रहीं. दुकानदारों का कहना है कि हम चाइनीज राखियों का बहिष्कार कर रहे हैं.
विक्रेताओं ने ये भी कहा कि हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे.