उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर परेड के रूट का लिया जायजा - tractor parade route in ghaziabad

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के ट्रैक्टर परेड का रूट भी बताया.

किसानों की ट्रैक्टर परेड का रूट
किसानों की ट्रैक्टर परेड का रूट

By

Published : Jan 24, 2021, 11:01 PM IST

गाजियाबाद: किसानों के ट्रैक्टर मार्च का रूट फाइनल होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च अक्षरधाम की तरफ जाएगा. जहां से ट्रैक्टर वापस गाजीपुर की तरफ चलेंगे. इसके बाद आनंद विहार से होते हुए अप्सरा बॉर्डर से वापस यूपी में किसानों के ट्रैक्टर प्रवेश करेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ ट्विटर हैंडल पर संदिग्ध गतिविधि के मामले में राकेश टिकैत ने कहा कि हम भी ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस भी उन्हें पकड़े.

किसानों की ट्रैक्टर परेड का रूट

शांतिपूर्ण तरीके से निकालेंगे मार्च
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के बयान के तुरंत बाद कहा कि पूरी तरह से शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च रहेगा. किसी भी तरह की परेशानी आम लोगों को भी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए पहले ही किसानों को संबंधित जानकारी बताई जा चुकी है. रूट के बारे में भी किसानों को अवगत कराया जा रहा है.

टिकैत के साथ कई नेताओं ने लिया रूट का जायजा
किसान नेता राकेश टिकैत और कुछ अन्य बीकेयू किसानों ने शाम के समय संबंधित ट्रैक्टर मार्च रूट का जायजा लिया. दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी साथ में मौजूद थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत की मीटिंग भी हुई. जिसमें तमाम बातों पर सहमति बन पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details